- अजग गजब: गाय की शिकायत लेकर थाने पहुंचा व्यक्ति, बोला- साहब इसको समझाइये दूध नहीं दे रही..
- बाप रे: आत्मह'त्या करने के लिए भी इंजीनियर्स ने बना दी मशीन, इस देश ने मंजूरी भी दे दी..
- Viral: दूल्हे के दोस्तों ने शादी को बना दिया चुनावी सभा, लगाए 'भारत माता की जय और जय श्री राम' के नारे
- अजियो पेश करता है: भारत की सबसे हॉट फैशन सेल-अजियो बिग बोल्ड सेल
- OMG: सोने के भाव में बिकता है यह आम! सुरक्षा के लिए तैनात किये गए हैं 6 कुत्ते और कई गार्ड..
आर्टिस्ट ने भारत के नक़्शे में सोनू सूद की तस्वीर को उकेरा, वायरल हो रही फोटो..

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों हर किसी के दिल में घर कर गए हैं. प्रवासी मजदूर और गरीबों ने उनको अपना भगवान मान लिया है. देश भर के लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. बड़े बड़े आर्टिस्ट उनके सम्मान में शानदार आर्ट बनाकर उनका आभार जता रहे हैं. इसी बीच अब एक आर्ट काफी वायरल हो रही है जिसमे सोनू को भारत के मैप में उकेरा गया है. यह आर्ट काफी शानदार और दिल को छू लेने वाली है जो हर तरफ छाई हुई है.
आर्टिस्ट ने सोनू को इस तरह दिया सम्मान
मजदूरों और ग़रीबों के मसीहा सोनू सूद दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. मुंबई ही नहीं अब तो वह अन्य राज्यों में फंसे लोगों तक भी मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अब वह हर किसी के दिल में बस गए हैं. देश के अलग-अलग शहरों से लोग लोग अपने-अपने अंदाज में उनको सम्मान दे रहे हैं. ऐसे में कुछ आर्टिस्ट अपनी कला के मध्याम से सोनू की बेहद खूबसूरत आर्ट बनाकर देश सेवा के काम के लिए उनका आभार प्रकट कर रहे हैं.
इस कड़ी में अब एक खूबसूरत आर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस आर्ट में भारत का नक्शा है जिसमे बीच में सोनू की तस्वीर को उकेरा हुआ है. भगवा कलर से सोनू की फोटो बनाई गई है जिसमे वह बसों से मजदूरों को रवाना करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब हर कोई इस आर्ट को इसकी सराहना कर रहा है. फोटो वाकई काफी सुंदर और दिल को छू लेने वाली है.